News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ कंज्यूमर राइट आर्गेनाईजेशन ने धूम्रपान के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को किया जागरूक

धूम्रपान शरीर ही नहीं, सामाज के लिए भी है घातक

मोहाली : सोमवार को 3बी2 की मार्केट में सेहत मंत्रालय की ओर से कंज्यूमर राइट आर्गेनाईजेशन ने धूम्रपान के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक किया । साथ ही बचाव के बारे में बताया गया। आर्गेनाईजेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि धूम्रपान शरीर ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी घातक है । यहाँ हस्ताक्षर अभियान चलाकर धूम्रपान न करने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया ।

इस मौके पर लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया व संस्थान के नेशनल प्रेसिडेंट नवीन शर्मा व पंजाब के प्रेसिडेंट पंकज सूद ने उपस्थित लोगों को बताया कि धूम्रपान करने वाला व्यक्ति खुद के साथ परिवार और समाज के कई लोगों के लिए घातक साबित होता है। हर वर्ष धूम्रपान से बड़ी संख्या में लोग कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिकार हो रहे हैं।

इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य लोगों को धूम्रपान के दुष्परिणामों से अवगत कराना था एवं आज समाज के हर नागरिक को अधिक से अधिक लोगों को धूम्रपान की लत से दूर रहने के लिए जागरूक करने की जरूरत पर बल देना था ।