News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ सिविल अस्पताल में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विश्वास फाउंडेशन को किया गया सम्मानित

पंचकूला : बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्चुअल माध्यम से सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में आयुष्मान भव: योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा स्पीकर व विधायक पंचकूला ज्ञानचंद गुप्ता ने भी सिविल अस्पताल में शिरकत की ।

विश्वास फाउंडेशन द्वारा अडाप्ट किए गए टीबी के मरीजों को देखते हुए मुख्यातिथि द्वारा आज स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विश्वास ने पिछले साल वर्ष जुलाई 2022 में 50 मरीजों को अडाप्ट किया था और अब इस साल जुलाई 2023 से 25 मरीजों को अडाप्ट किया है। अब तक कुल 650 मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट की किट्स दी जा चुकी हैं। यह सिलसिला निरंतर आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा।

यह स्मृति चिन्ह विश्वास फाउंडेशन की और से प्रधान साध्वी नीलिमा विश्वास, ऋषि सरल विश्वास, मूलखराज मनोचा व सुनीता मनोचा ने मिलकर रिसीव किया। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन से सीएमओ मुक्ता कुमार, पीएमओ उमेश मोदी समेत अन्य अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।