वीरवार को फाउंडेशन के संस्थापक ने सेक्टर 26 के हरे कृष्ण आश्रम के पूज्य भक्ति चैतन्य स्वामी जी को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और मोरपंखी का पौधा किया भेंट
चंडीगढ़ : आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन ने कल सेक्टर 26 चंडीगढ़ स्थित हरे कृष्ण आश्रम के पूज्य भक्ति चैतन्य स्वामी जी को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और मोरपंखी का पौधा भेंट कर हर घर तिरंगा हर घर पौधा अभियान की शुरूआत की ।
फाउंडेशन के संस्थापक भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही ने स्वामी जी से बातचीत की और बताया कि स्वामी जी से पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए बहुत ही प्रेरणा मिली और आगे भी मार्गदर्शन लेते रहेंगे। शाही ने बताया कि यह अभियान पूरे हफ्ते चलेगा जिसमें चंडीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध व्यक्तियों को एक तिरंगा और पौधा भेंट किया जाएगा और इस अभियान में औषधीय पौधों की उपयोगिता की पूरी जानकारी दी जाएगी । ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी फाउंडेशन के तरफ से यह अभियान चलाया गया था और समाज के हर वर्ग के प्रमुख व्यक्तियों से संपर्क किया गया ।
स्वामी जी ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और आगे भी अपना आशीर्वाद बनाए रखने का आश्वासन दिया । स्वामी जी ने सभी से आग्रह किया की अपने घरों में औषधीय और फूलदार पौधे अवश्य लगाएं और चंडीगढ़ की सुंदरता को बनाए रखे ।