News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सुषमा पंजाब राज्य बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 हुआ सम्पन्न

अभिनव ठाकुर बने मेंस सिंगल्स के विजेता, तन्वी शर्मा ने जीता वूमेन सिंगल्स

चंडीगढ़ : जालंधर के अभिनव ठाकुर ने 4 दिवसीय सुषमा पंजाब राज्य बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 में मेंस सिंगल्स का खिताब लुधियाना के चिराग शर्मा को कड़े मुकाबले में 21-16, 17-21, 21-17 से हरा कर जीता। टूर्नामेंट मंगलवार को एएम बैडमिंटन अकादमी, जीरकपुर में संपन्न हुआ।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि पंजाब के खेल एवं युवा सेवा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर थे। सुषमा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतीक मित्तल ने कहा कि बैडमिंटन ने हमारे देश में उल्लेखनीय विकास देखा है, और राज्य स्तर पर इस खेल को बढ़ावा देना आवश्यक है। हम पंजाब में अपने प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में योगदान देने में बहुत गर्व महसूस करते हैं।

वूमेन सिंगल्स चैंपियनशिप होशियारपुर की तन्वी शर्मा ने जीती, जिन्होंने होशियारपुर की राधिका शर्मा को 21-14 और 21-19 से हराया।

मेंस डबल्स जालंधर के अभिनव ठाकुर और लव कुमार ने जीता। उन्होंने पटियाला के शुभम भट्ट और शिखर रल्हन को दो गेमों में 21-19 और 21-19 से हराया।

वूमेन डबल्स वर्ग में होशियारपुर की राधिका शर्मा और तन्वी शर्मा ने जालंधर की लिजा टैंक और मान्या रल्हन पर 21-11, 21-12 से जीत हासिल की।

बॉयज सिंगल्स अंडर-19 फाइनल के विजेता गुरदासपुर के ईशान शर्मा बने, जिन्होंने अमृतसर के अध्ययन कक्कड़ को 21-16 और 21-13 से हराया।

गर्ल सिंगल्स अंडर-19 में जालंधर की समृद्धि ने जालंधर की मान्या रल्हन को 21-17 और 21-17 से हराया।

बॉयज डबल्स अंडर-19 में अमृतसर के अध्ययन कक्कड़ और जालंधर के मृदुल झा ने गुरदासपुर के धनद चोपड़ा और जालंधर के समरथ भारद्वाज को 21-10 और 21-10 से हराया।

गर्ल डबल्स अंडर-19 में, जालंधर की मान्या रल्हन और लिज़ा टैंक ने लुधियाना की सान्वी नौटियाल और जालंधर की समृद्धि की जोड़ी को 21-15 और 21-8 से हराया।

सीनियर मिक्स्ड डबल्स का खिताब लुधियाना के चिराग शर्मा और जालंधर की मान्या रल्हन की जोड़ी ने लुधियाना के वकुल शर्मा और अरुणिमा पाल को 21-13 और 21-10 से हराकर जीता।

जूनियर मिक्स्ड डबल्स में आकर्षित शर्मा और मान्या रल्हन ने अध्ययन कक्कड़ और लिजा टैंक की जोड़ी को 21-11 और 21-15 से हराया।