News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ RBI द्वारा आयोजित पंजाब राज्य स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज़ में बरनाला ने मारी बाज़ी

चंडीगढ़ : भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्कूली छात्रों में वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से सरकारी/ नगरपालिका स्कूलों के आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता पर पंजाब स्तरीय अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इससे पहले प्रश्नोत्तरी तहसील और जिला स्तर पर आयोजित की गई थी। तहसील स्तर पर लगभग 4400 छात्रों ने भाग लिया और जिला स्तर पर 86 टीमों ने एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा की। पंजाब राज्य के लिए राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी 18 जुलाई 2023 को आयोजित की गई जिसमें 21 टीमों ने भाग लिया।

प्रश्नोत्तरी का उद्घाटन विवेक श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा किया गया । डॉ. सतबीर बेदी, आईएएस (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुईं ।

प्रश्नोत्तरी में पंजाब राज्य, जी-20, आरबीआई और नियामक संस्थाओं, बैंकिंग, वित्तीय क्षेत्र एवं आर्थिक क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछे गए। राज्य की शीर्ष छह टीमों ने एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा की और जिला बरनाला से जी.एस.एस.एस, तपा (लड़के) की टीम जिसमें मास्टर अर्शदीप गोयल और मास्टर तेजिंदर सिंह शामिल थे, राज्य स्तर पर विजेता बनीं।

जी.एच.एस, बार्थ साहिब, जिला पठानकोट से मास्टर कृष्ण भल्ला और मास्टर जय भल्ला की टीम दूसरे स्थान पर रही और जी.एस.एस.एस, सिविल लाइन्स, जिला पटियाला से मास्टर आयुष गुप्ता और मास्टर नवजोत सिंह राजपूत की टीम तीसरे स्थान पर रही।

शीर्ष तीन विजेता टीमों को ट्रॉफी तथा पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। निकट के कुछ स्कूलों से आए छात्रों ने इस कार्यक्रम में दर्शकों के रूप में भाग लिया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित बैंकिंग और साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम पर जानकारी देने हेतु वित्तीय साक्षरता पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को आकर्षक पुरस्कार भी दिये गये।