News4All

Latest Online Breaking News

लखीमपुर/ भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा द्वारा मिले दायित्वों के निर्वहन के लिए अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने कसी कमर

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

शनिवार को भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा का प्रथम दायित्व ग्रहण समारोह हुआ था संपन्न

नगर पालिका परिषद चेयरमैन डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में की थी शिरकत

शाखा अध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह सहित 40 सदस्यों ने लिया था सेवा का संकल्प

लखीमपुर : भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा द्वारा मिले दायित्वों के निर्वहन के लिए अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने कमर कस लिया है । सभी ज़मीनी स्तर पर अपने अपने कार्यों में लग चुके हैं ।

ज्ञात हो कि सेवा संकल्प के साथ 40 सेवियों ने समाजसेवी आर्येन्द्र पाल सिंह की अगुवाई में भारत विकास परिषद की संस्कृति शाखा की आधारशिला रखते हुए अपना अपना दायित्व ग्रहण किया था । दायित्व ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए आयोजकों का उत्साह बढ़ाया।

तीन महीने के अथक प्रयास के बाद, बेमौसम बारिश से बने खुशनुमा वातावरण के बीच शनिवार को स्थानीय आशीर्वाद होटल में स्थापित हुई संस्कृति शाखा के दायित्व ग्रहण समारोह की शुरुआत समारोह की मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉक्टर इरा श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई । उसके बाद कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार गुप्ता ने राष्ट्र गीत ‘वंदेमातरम’ का सामूहिक गान करवा कर कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई ।

मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद की इस नवोदित संस्कृति शाखा को शुभकामनाएं देते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी । उन्होंने सामाजिक सरोकारों से जुड़े शहर के सेवियों का आह्वान करते हुए कहा कि शहर के विकास हेतु सक्षम लोग आगे निकल कर आये और उनके विकासोन्मुखी प्रयासों में अपना योगदान दें। चेयरमैन ने शाखा से शहर का एक वार्ड गोद लेने के लिए भी कहा ।

इससे पूर्व सेवा संकल्प के साथ संस्कृति शाखा अध्यक्ष के रूप में दायित्व ग्रहण करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह ने कहा लखीमपुर खीरी की सेवा के लिए वे प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने जिले के एक गांव मैनीपुरवा, ग्रामसभा शीतलपुरवा को गोद लेने की घोषणा की । साथ ही उन्होंने जिले के 2 हजार से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सीय शिविर लगाने एवं शिक्षा आदि मूलभूत जरूरतों पर भी विकास के प्रयास की प्रतिबद्धता दोहराई । आगे उन्होंने कहा कि संस्कृति का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी । वे एक त्रैमासिक पत्रिका भी प्रकाशित करवाएंगे जिसमें शाखा की सारी गतिविधियां कलमबद्ध होंगी। नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत भी करेंगे, जिसकी शुरुआत शाखा “जितने सदस्य उतने वृक्ष” लक्ष्य के साथ करेगी ।

शाखा अध्यक्ष के साथ 40 सदस्यों ने सेवा संकल्प के साथ अपना अपना दायित्व ग्रहण किया। शाखा सचिव रुपाली शुक्ला ने भारत विकास परिषद के उल्लेखनीय कार्यो के साथ उसके उद्देश्यों व उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस बीच धार्मिक फिल्मी गीत पर नन्ही प्रतिभा परिधि शुक्ला के थिरकते कदमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया, उसके उत्साहवर्धन में करतल ध्वनि से समूचा सभागार गुंजायमान हो गया। विश्व योग दिवस पर आयोजित योग सेल्फी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया, जिसमे विजेता निधि गुप्ता व उपविजेता नवीन सक्सेना रहे। संस्कृति शाखा ने स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित कर उन्हें ऊर्जित किया ।

समारोह में मुख्य रूप से अधिष्ठापन अधिकारी देवेंद्र शुक्ला, परिषद जिला समन्वयक रमेश कुमार वर्मा, मानवेंद्र सिंह, श्री प्रकाश, शाखा महिला संयोजिका वर्षा सक्सेना, कोषाध्यक्ष राज शेखर, कृष्ण कुमार मेहरोत्रा, शाखा उपाध्यक्ष एड अरविंद मिश्रा, सांची माथुर, शिप्रा चानना, रमा सिंह, अनीता निगम आदि सहित कई दर्जनों समाजसेवी उपस्थित रहे।