News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने पेश किया आधुनिक कीटनाशक “मिशन”

कृषि मंत्रालय अगर सहयोग करे तो इसे और भी किफायती मूल्य पर सभी किसानों के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है : अग्रवाल

चंडीगढ़ : इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड (आईआईएल) ने नए जमाने का कीटनाशक “मिशन” पेश किया है । यह धान, गन्ना, सोयाबीन और सब्जियों आदि की फसलों में विभिन्न सुंडीवर्गीय कीट (लैपिडॉप्टेरा पेस्ट्स) के नियंत्रण के लिए प्रभावी है। यह ग्रेन्यूल्स और लिक्विड दोनों के तरह के फार्मूलेशन में उपलब्ण्ध है।

इसका काम करने का तरीका अनोखा है, जो अन्य कीटनाशकों के प्रति कीटों के प्रतिरोध को नियंत्रित करता है। मिशन, फसलों के प्रति लाभदायक कीटों के लिए भी सुरक्षित है। मिशन से मिलने वाले लाभों के कारण यह एक शानदार कीटनाशक समाधान है। साथ ही, इससे किसानों को बेहतर उत्पादन पाने में सहायता मिलेगी।

मिशन का टैक्निकल और फार्मूलेशन का उत्पादन भारत में ही आईआईएल द्वारा किया जा रहा है, जबकि पहले इसे आयात करना पड़ता था। यह ‘हरित’ श्रेणी का कीटनाशक है, जो कि सबसे सुरक्षित श्रेणी मानी जाती है। आईआईएल की मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत बनाया जा रहा है। इसका लाभ देश भर में छोटे से छोटे किसानों तक को मिलेगा। मिशन की कार्यप्रणाली संपर्क और सिस्टेमिक है इसका प्रयोग किए जाने पर भी कीेटों को उदरविष क्रिया द्वारा प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है।

मिशन की सहायता से धान में तना भेेदक (स्टेम बोरर) और पत्ती मोड़क (लीफ फोल्डर) को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है। ये धान के प्रमुख कीट हैं।

मिशन लॉन्च के अवसर पर आईआईएल के प्रबंध निदेशक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमें टोरी, ग्रीन लेबल, डोमिनेंट और स्टनर के बाद अपने मेक इन इंडिया अभियान के अंतर्गत मिशन को प्रस्तुत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। मिशन आधुनिक तकनीक वाला कीटनाशक है, जिसे विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इससे किसानों को सुंडीवर्गीय कीट (लैपिडॉप्टेरा पेस्ट्स) का प्रभावी रूप से नियंत्रण करने में सहायता मिलती है। साथ ही, फसलों की सेहत अच्छी बनी रहती है और ज्यादा पैदावार मिलती है। हमें पूरा विश्वास है कि मिशन की सहायता से भारतीय किसानों को बेहतर पैदावार के लिए प्रभावी सुरक्षा का माध्यम मिलेगा और इससे उनकी आय भी बढ़ सकेगी। आगे उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय अगर सहयोग करे तो इसे और भी किफायती मूल्य पर सभी किसानों के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है ।

आईआईएल के वाइस प्रेसिडेंट श्री संजय वत्स का कहना है कि मिशन, आईआईएल के विस्तृत उत्पादों की श्रृंखला में एक नई कड़ी है। हमें इसे छोटे से छोटे किसानों के बीच ले जाने में प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है, जिससे उन्हें इसका अधिकतम लाभ मिल सके। हमें पंजाब और हरियाणा के बाजारों से मिशन को बेहतर प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। हम अपनी शोध एवं विकास टीम को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हम तक यह उत्पाद पहुंचाने के लिए अथक परिश्रम किया है।