News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 13वीं वाहिनी केरिपुबल (सीआरपीएफ) द्वारा मनाया गया योग दिवस

जाने माने योगाचार्य डॉ. प्रदीप अग्निहोत्री के मार्ग दर्शन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केरिपुबल के 117 कार्मिकों नेलिया भाग

चंडीगढ़ : नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पजानेर 13वीं वाहिनी केरिपुबल (सीआरपीएफ) द्वारा योग दिवस मनाया गया । कमांडेंट (सीसीडी) सुश्री कमल सिसोदिया ने वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत के अनुसार वन वर्ल्ड-वन हेल्थ थीम पर मनाए जा रहे इस बार के योग दिवस के बारे में जागरूक किया । साथ ही सभी को योग के महत्व और आज के व्यस्त जीवन में योग से निरोगी काया प्राप्त करने के बारे में प्रभावशाली मोटीवेशनल स्पीच देकर प्रेरित किया।

जाने माने योगाचार्य डॉ. प्रदीप अग्निहोत्री के मार्ग दर्शन में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस विशेष योग कार्यक्रम में केरिपुबल के 117 कार्मिकों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारी पी एस निज्जर (द्वितीय कमान अधिकारी), रिगजेन अंगमो (द्वितीय कमान अधिकारी) , कमलेश केस्टवाल (उप कमा), नीलम कनिनवाल (उप कमा), राधेश्याम (सहा कमा), हरजिंदर सिंह (सहा कमा), राजेश्वरी देवी (सहा कमा) व मुनीष कौंडल (सहा कमा) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।