News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ जीरकपुर प्रेस क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में 60 युवाओं ने किया रक्तदान

जीरकपुर (मोहाली) : गर्मियों के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए जीरकपुर प्रेस क्लब व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से संयुक्त रूप से मिलकर शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर जीरकपुर प्रेस क्लब के कार्यालय के सामने ओल्ड पंचकुला रोड जीरकपुर में लगाया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली का एहम योगदान रहा। इसके साथ साथ गर्मियों को देखते हुए जीरकपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों व छायाकारों में मिलकर छबील का लंगर लगाया। सेंकडों लोगों ने मीठे पानी की छबील का आनंद लिया। किसान जतथेबंदी के कार्यकर्ताओं ने छबील लगाने में अपनी सेवाएं प्रदान करीं।

इस रक्तदान शिविर में विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास, उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास के अलावा विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, एन के शर्मा, उदयवीर सिंह ढिल्लों, संजीव शर्मा भारतीय जनता पार्टी व जीरकपुर के अन्य दिग्गजों ने शिरकत करके रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 60 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला।

विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, पवन गर्ग, विशाल कुँवर, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव  ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।