चंडीगढ़/ पार्षद बिमला दुबे ने फायर ब्रिगेड कॉलोनी में ओपन एयर जिम का किया उद्घाटन
वार्ड नंबर 9, इंडस्ट्रियल एरिया फ़ेस 1 की फ़ायर ब्रिगेड कॉलोनी के ग्रीन पार्क में हुआ शुभारंभ
चंडीगढ़ : एरिया पार्षद बिमला दुबे ने सोमवार को वार्ड नंबर 9 के इंडस्ट्रियल एरिया फ़ेस 1 की फ़ायर ब्रिगेड कॉलोनी स्थित बने ग्रीन पार्क में ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया । उद्घाटन के बाद बिमला दुबे ने कहा कि हम सभी को शारीरिक स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना चाहिए। नियमित व्यायाम से ही स्वस्थ शरीर संभव हैं। इससे बच्चों को खेलों के साथ जिम में अभ्यास करने का मौका मिलेगा। बच्चे भी चाहते हैं कि खाली समय में वह जिम में अभ्यास कर सकें।
इस मौक़े पर उनके साथ भाजपा नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे, फ़ायर ब्रिगेड के इंचार्ज लाल बहादुर गौतम, सब डिविज़न ऑफिसर जगदीप सिंह, मंडल प्रधान जेपी राणा, प्रभा सिंह, सुषमा देवी, लाल बहादुर पटेल, स. स्वर्ण सिंह, JE ज्योति, JE हिमांशु, शानू दुबे व अन्य लोग उपस्थित थे।