News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ दरिया के महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ मेडिकल चेकअप कैंप

चंडीगढ़ : एनए कल्चरल सोसायटी और मुकुट हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट , सेक्टर 34, चंडीगढ़ के संयुक्त सहयोग से महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया में अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए शनिवार को स्पेशल मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप स्कूल परिसर में लगाया गया। इस मौके पर मुकुट हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर्स की टीम ने अभिभावकों और विद्यार्थियों का मेडिकल चेकअप किया।

एनए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार आनंद मिढा ने बताया कि बताया कि शिविर का आयोजन एनए कल्चरल सोसायटी के तत्वाधान में हुआ। एनजीओ के अधिकतर सदस्य सहायता के लिए इस कैंप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उनके इस कार्य में एनजीओ के रीटा शर्मा, शैली तनेजा, पायल, अनीता मिढा आदि भी उपस्थित रहे। गर्मी को देखते हुए एनए कल्चरल सोसायटी ने सभी लोगों और विद्यार्थियों को लस्सी भी बांटी।