News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सीमा सुरक्षा बल ने अलंकरण समारोह का किया आयोजन

सेवारत और सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मियों को उनकी सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक से किया गया सम्मानित

सीमा सुरक्षा बल का कार्य सराहनीय : पुरोहित

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल की पश्चिमी कमान ने कल टैगोर थिएटर सेक्टर-18 में सेवारत और सेवानिवृत्त बीएसएफ कर्मियों को उनकी सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए पदक अलंकरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में और ट्राइसिटी के पदस्थ/कार्यरत सिविल एवं पुलिस प्रशासन के अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह आयोजन के दौरान कुल 46 कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए एडीजी बीएसएफ पश्चिमी कमान के पीवी रामा शास्त्री ने दर्शकों को बीएसएफ के गौरवशाली अतीत के बारे में अवगत कराया और उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

ज्ञात हो कि सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक उन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस के कर्मियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने 18 से अधिक वर्षों की सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवाएं देश को समर्पित की हैं। यह दूसरा अवसर है जब यह समारोह द सिटी ब्यूटीफुल ‘चण्डीगढ’ के टैगोर थिएटर में माननीय राज्यपाल पंजाब एवं प्रशासक चण्डीगढ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

दर्शकों को संबोधित करते हुए पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने शांति और युद्ध काल के दौरान भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश सीमा को प्रभावी ढंग से सुरक्षित रखने में बीएसएफ अधिकारियों और कर्मियों के योगदान की सराहना की। इसके अलावा संसदीय और विधानसभा चुनावों के दौरान नागरिक प्रशासन की सहायता एवं उग्रवाद विरोधी कार्यवाही के दौरान राज्य सरकारों की कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में भी बल के योगदान की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बीएसएफ न केवल देश की सीमाओं की ही रक्षा करती है बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को भी बनाए रखने में पूर्णतह सक्षम है। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी पदक प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए उन्हें और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद सीमा सुरक्षा बल की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया । कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बीएसएफकर्मी, उनके परिवार के सदस्य, अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे ।