News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ प्रसिद्ध कवयित्री डॉ0 सविता गर्ग “सावी” ने किया ट्राईसिटी का नाम रोशन

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

दिल्ली दूरदर्शन के डीडी उर्दू पर प्रसारित होने वाले देश के प्रतिष्ठित कार्यक्रम “कवि हाज़िर है”, में हुई शामिल

चंडीगढ़  : “दिल्ली दूरदर्शन के डीडी उर्दू पर प्रसारित होने वाले देश के प्रतिष्ठित कार्यक्रम “कवि हाज़िर है” में शहर की सुप्रसिद्ध कवयित्री, गीतकार और गायिका डॉ सविता गर्ग “सावी” को शामिल होने का सुअवसर मिला। देश के प्रसिद्ध शायर वली मोहम्मद गौरी, मोहित आनंद,रौनक तिवारी के साथ तारिक उस्मानी की निजामत में सावी ने अपने गीतों और ग़ज़लों की खुशबू बिखेरी।

डीडी उर्दू के प्रोड्यूसर डायरेक्टर सैयद नज़्म इकबाल जो खुद भी नामचीन शायर हैं ने “सावी” को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया। सावी ने बताया डीडी उर्दू पर काव्य पाठ का शानदार अनुभव रहा। सैयद नज़्म इकबाल हमेशा कवियों शायरों को प्रोत्साहित करते हैं और “कवि हाज़िर है” मंच का उद्देश्य भी यही है।

अपने कलाम के लिए मिली सराहना पर सावी ने कहा मैं अपने सभी शुभचिंतकों की आभारी हूं जिनकी दुआओं ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है।