पंचकूला/ क्रिएटिव आर्ट्स ब्रेन ओ ब्रेन किड्स एकेडमी के विद्यार्थियों का अबैकस प्रतियोगिता में रहा शानदार प्रदर्शन
✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़
पंचकूला : 41वें नेशनल अबैकस कॉम्पिटिशन फेस्टिवल 2023 में क्रिएटिव आर्ट्स ब्रेन ओ ब्रेन किड्स एकेडमी ऑफ पंचकूला और चंडीगढ़ के 17 छात्रों ने 11 चैंपियन ट्रॉफी, 4 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन कर ट्राईसिटी का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता त्यागराज स्टेडियम नई दिल्ली में हाल ही में आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर एकेडमी की डायरेक्टर रेखा बागड़ी को बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए द फैकल्टी अवार्ड , द फ्रैंचाइज़ अवार्ड और द ट्रेनर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। वह छत्तीसगढ़ राज्य की मास्टर ट्रेनर भी हैं और वहां शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए यात्रा करती हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह 19 साल से बच्चों को प्रशिक्षण दे रही हैं और बच्चों ने लगातार सभी क्षेत्रों में पुरस्कार जीते हैं। अब तक 3000 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षित कर चुकी हैं।
प्रतियोगिता में अहाना आर्य, अथर्व गुप्ता, गर्वित, कैना अग्रवाल, मान्या बंसल, रंहजय, रेयांश मिश्रा, रिदित्य झालरिया, सानिध्य झालरिया, विहाना लूथरा, सहज एच बी ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। जबकि गोल्ड टॉपर्स में यज्ञ दुबे, यश्वी रामपुरिया, रेयान कपूर और अरिहंत शामिल हैं तथा सिल्वर टॉपर्स में अरुणिमा ग्रोवर और शौर्य वात्स्यायन शामिल हैं।
प्रतियोगिता में पूरे देश भर से 4 से 14 वर्ष की आयु के 3000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने स्पीड, एक्यूरेसी और मेमोरी टैक्नीक के बल से 3 मिनट में जोड़, घटाव, भाग और गुणा की 80 प्रॉब्लमस हल की ।