News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सेक्टर 22सी के श्री सत्य नारायण मंदिर सभा का आम चुनाव सम्पन्न

गिरधारी लाल मित्तल चुने गए मंदिर के नए प्रधान

चंडीगढ़ : श्री सत्य नारायण मंदिर सभा सेक्टर 22 सी का आम चुनाव मन्दिर की धर्मशाला में सम्पन्न हुआ । चुनाव प्रक्रिया में सभा के 83 सदस्यों ने भाग लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतो की गिनती के पश्चात प्रधान के रूप में गिरधारी लाल मित्तल को विजयी घोषित किया गया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 6 मतों से हराया। सुरिंदर नैब को सर्वसम्मति से सभा का महासचिव नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त प्रधान गिरधारी लाल मित्तल ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमे सत्य नारायण गोयल को चेयरमैन, मूर्तिरानी बंसल वरिष्ठ उप प्रधान, फकीर चन्द को कोषाध्यक्ष, श्यामलाल मित्तल को संयुक्त सचिव, रोशन लाल को स्टोरकीपर,प देशराज को सलाहकार मनोनीत किया और 6 अन्य सदस्य कार्यकारणी में मनोनीत किया ।

नवनिर्वाचित प्रधान गिरधारी लाल मित्तल ने चुने जाने पर सभा के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि धर्म के प्रसार और सभी कमेटी मेम्बर और सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने बताया कि जिसमे कुल सदस्य 92 है उनमें से 83 सदस्य से अपना मतदान किया जिसमे से एक मत रद्द हुआ।