News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ खालसा कॉलेज में आयोजित जॉब फेयर में 75 फीसदी विद्यार्थी हुए शॉर्टलिस्ट

✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़

मोहाली : खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज मोहाली में जॉब फेयर 2023 का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न नामी कंपनियों द्वारा लगभग विभिन्न स्ट्रीम्स के 250 विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए गए।

इस ड्राइव में एमबीए, एमए, एमकॉम, बीकॉम, पीजीडीसीए, बीबीए, बीए, बीसीए और एमएससी (आईटी) के छात्र शामिल थे। जॉब फेस्ट में मौजूद कंपनियों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ, यूकोड सॉफ्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एल्लोसेंट लैब्स, ट्वेंटी इसीएस,क्यू स्पाइडर्स, सॉलिटेयर इंफोसिस, कबालीकृत ग्रुप, मेगरिसॉफ्ट और अन्य जिन्होंने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू लिया, जिसके बाद 75 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन किया गया।

जॉब फेयर में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो ऑफ एम्प्लॉयमेंट एंड इन्टरिप्रेसिस, मोहाली की डिप्टी डायरेक्टर मीनाक्षी गोयल ने शिरकत की, जिनका स्वागत कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी व कॉलेज स्टाफ ने किया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का स्वागत भी किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें कॉलेज से उपयुक्त उम्मीदवार मिलेंगे।