News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ दो दिवसीय परशुराम जयंती का समापन

संघर्ष विकास सभा द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा में दर्जनों वाहनों के साथ अनेक लोग हुए शामिल

श्री हिन्दू तख्त ने भी की कार्यक्रम में शिरकत

 

चंडीगढ़ : बहलाना स्थित संघर्ष विकास सभा द्वारा इस वर्ष पहली बार परशुराम जयंती मनाया गया । दो दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रथम दिन शनिवार को संध्या 6 बजे भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात अगले दिन रविवार को शाम 5 बजे बहलाना में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई । इस शोभा यात्रा में दर्जनों वाहनों के साथ सौ से अधिक भक्तजन शामिल हुए ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघर्ष विकास सभा के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि सभा के द्वारा पहली बार परशुराम जयंती का आयोजन किया गया था । आयोजन समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से ही इस दोदिवासिय आयोजन को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया गया । आगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कई पार्टियों व संस्थाओं के गण्यमान्य लोगों ने भी शिरकत की ।

आयोजन समिति के मनीष सिंह ने बताया कि सामूहिक प्रयास से ही किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है । आगे उन्होंने कहा कि कहा कि यह कार्यक्रम किसी पार्टी या जाति विशेष का न होकर संघर्ष विकास सभा का था इसलिए सभी पार्टियों या जातियों के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया ।

शोभा यात्रा के अंत में श्री हिन्दू तख्त के प्रदेश अध्यक्ष मनीष (बबलू) दुबे भी अपनी टीम के साथ पहुंचे । उन्होंने बताया कि इस तरह कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और सनातन धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती है । बाद में उन्होंने संघर्ष विकास सभा की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।