मोहाली/ बलटाना के सैनी विहार फेस 3 के निवासियों को पीने का पानी तक नहीं हो रहा नसीब
प्रशासन या जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं कि जा रही है वैकल्पिक व्यवस्था
नया ट्यूबवेल लगना ही है समस्या का स्थायी समाधान
जनप्रतिनिधियों से मिल रहा सिर्फ आश्वासन
ट्यूबवेल की आवश्यकता है जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है : स्थानीय पार्षद
✍️ प्रकाश चंद्र शर्मा, चंडीगढ़
ज़िरकपुर (मोहाली) : आवश्यक सेवाओं में से एक, पानी की समस्या से सैनी विहार फेस 3 निवासी लंबे समय से जूझ रहे हैं । इस क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 स्थित मकान संख्या 1398 से 1410 एवं मकान संख्या 1560 से 1590 के बीच (सड़क के दोनों तरफ) के लोग लंबे समय से पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं । कुछ दिनों से तो उन्हें बिल्कुल भी पानी नहीं मिल पा रहा है । पानी की समस्याओं को लेकर त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है ।
स्थानीय ओ0पी0 शर्मा, विनोद सिंह, दहिया जी, कल्याण सिंह, ठाकुर जी, पुंढीर जी आदि कई लोगों ने अपना दुखड़ा स्थानीय पार्षद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को कई बार सुनाया, पर हल के रूप में अब तक सिर्फ आश्वासन ही सुनने को मिला । हाँ एक बात तो स्पष्ट रूप से सामने जरूर आई की उनकी समस्याओं का एकमात्र व स्थायी निदान है नए ट्यूबवेल का लगना ।
इस बावत स्थानीय पार्षद ने बताया कि वे इस समस्या को हल करवाने का प्रयास कर रहे हैं । वे आगे बताते हैं कि नए ट्यूबवेल के लिए जमीन की उपलब्धता को भी सुनिश्चित कर लिया गया है एवं ट्यूबवेल लगने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी जारी है ।