News4All

Latest Online Breaking News

मनोरंजन/ होली के शुभ अवसर पर रिबेल स्टार राहुल सिंह की फिल्म ‘चिट्ठी’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी

राहुल और रेशमा का चिट्ठी में खुला लव स्टोरी का पर्चा

 

ब्लू व्रज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित और दिनेश पाल के निर्देशन में बनी भोजपुरी लव स्टोरी फिल्म’ चिट्ठी’ का आज फर्स्ट लुक रिलीज हुआ! फिल्म चिट्ठी के फर्स्ट लुक में रिबेल स्टार राहुल सिंह उदाश नजर आ रहे वही फिल्म के नायिका रेशमा शेख व्हील चेयर पर बैठी नजर आ रही है! वही अनूप अरोड़ा माया यादव के बगल में पोस्ट मैन के किरदार में नजर आ रहे है! देव सिंह , साहब लालधारी और संतोष पहलवान एक तरफ नजर आ रहे है! फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक से साफ साफ पता चल रहा है की फिल्म पारिवारिक व इमोशनल फ़िल्म है। फिल्म में इमोशन , रोमांश और गीत संगीत का भरपूर मनोरंजन मिलेगा!

फिल्म के निर्माता ब्लू वर्ज फिल्म्स , श्रवण प्रसाद गोंड और अरविंद यादव है! फिल्म के निर्देशक दिनेश पाल है! संगीतकार सावन कुमार है , लेखक राहुल कुमार , डीओपी श्रवण कुमार है , संकलन डीजे प्रियंका वीडियो , नृत्य अशोक माइती , कॉस्टयूम डिजाइनर नेहा शेख , प्रोडक्शन हेड नीरज यादव है , सहायक निर्देशक अनिल विश्वकर्मा है , मार्केटिंग हेड विजय यादव है , फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है।

फिल्म के मुख्य किरदार में राहुल सिंह , रेशमा शेख , देव सिंह , अनूप अरोरा , माया यादव , संतोष पहलवान , साहेब लालधारी , रिंकू आयुषी , अरविंद यादव , निर्मल कुमार नजर आएंगे।