सहरसा/ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आशुकवि नंद किशोर लाल “नंदन” के नाम को लगातार प्रतिष्ठित कर रहे उनके वंशज
वंशजों के साथ साथ अन्य बुद्धिजीवी लोग भी कर रहे “नंदन” का गुणगान
बिहरा में कवि नंदन चौक का हुआ लोकार्पण
बिहरा (सहरसा) : राष्ट्रपति पुरस्कृत आशुकवि नंदकिशोर लाल नंदन जी उर्फ कवि जी की पुण्य स्मृति में उनके वंशजों के प्रयास से बिहरा का दोरमा मोड़ अब “कवि नंदन चौक” बन गया । शनिवार को जिला परिषद सदस्या ललिता देवी, प्रखंड प्रमुख सिंधु कुमारी एवं बिहरा पंचायत की मुखिया अनामिका रानी ने संयुक्त रूप से नंदन जी के वंशजों एवं अन्य गण्यमान्य लोगों के समक्ष बिहरा बाजार में “कवि नंदन चौक” का लोकार्पण किया ।
महाकांत राय उर्फ मोहन जी की अध्यक्षता एवं नंदन जी के पौत्र मुकेश मिलन और हिमांशु प्रणव के मंच संचालन में चले इस कार्यक्रम की शुरुआत में आगत अतिथियों को पाग, माला और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया ।
वक्ताओं में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष, मंच संचालकों के अलावे प्रकाश प्राण, नंदन जी के सुपुत्र अरविंद कुमार, उपेंद्र दास, गणेश पंडित आदि प्रमुख थे । सबने आशु कवि नंद किशोर लाल नंदन के व्यक्तित्व, कृतित्व, कर्मठता, कर्त्तव्यपरायणता, मधुरभाषिता की भूरी भूरी प्रशंसा कर उनके जीवन से समाज के युवाओं को प्रेरणा ग्रहण करने की सीख दी । वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में जन्म लेकर अपनी जिविषीका के चलते आदर्श शिक्षक के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक के गुणों की व्याख्या उनके जीवनवृत का अवलोकन कर किया जा सकता है।
नंदन जी के कविता को रीता देवी, रत्नाकर भारती, पूनम कुमारी, नीलू कुमारी, विकास वर्मा, राकेश रौशन, अमितेश आनंद, आशीष आनंद, बिपिन कुमार, सत्येंद्र मल्लिक, विद्यामणी कुमार एवं बिहरा के गणमान्य लोगों ने भी मंच से प्रस्तुत किया । कवि नंदन चौक से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया ।
ज्ञात हो कि कई महीने पूर्व बिहरा में ही “नंदन द्वार” का भी लोकार्पण किया गया था । नंदन जी के वंशजों के अलावा अनेक बुद्धिजीवी व अन्य लोग नंदन जी के नाम आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास करते रहते हैं ।