News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ “एक ईंट शहीदों के नाम” अभियान के तहत लगाया गया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

लगभग 200 लोगों ने करवाई अपने स्वास्थ्य की जाँच

अभियान के तहत जल्द ही ऐसे और भी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे : अनु


पंचकूला : “एक ईंट शहीदों के नाम” अभियान की तरफ से शनिवार को पारस हॉस्पिटल पंचकूला के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान लोगों की स्वास्थ्य की जाँच की गई और साथ ही बीपी, शुगर, ईसीजी समेत निशुल्क अन्य टेस्ट भी किए गए। पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित राम मंदिर में दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक ये कैंप लगाया गया, जिसमे 200 करीब लोगों ने स्वास्थ्य की जाँच करवाई। कैंप लगाने में मंदिर प्रबंधक यशपालजी ने भी अपना सहयोग दिया।


इस संबंध में अभियान की महासचिव अनु पशरीजा ने कहा कि दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक ये कैंप चला, जिसमें हॉस्पिटल के डॉक्टर गगन और उनकी टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की और उन्हें उचित सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने इस अभियान की सराहना की है और ऐसे और कैंप लगाने की भी अपील की। जिसके चलते जल्द ही अन्य जगहों पर भी ऐसे ही कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों की याद में वह ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। हमें सभी को शहीद सैनिकों के सम्मान में कुछ न कुछ करना चाहिए। यही कारण है कि ऐसी कार्यक्रमों के जरिए वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इससे पहले अनेकता में एकता हिंदी की विशेषता थीम पर इंटर स्टेट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। प्रोग्राम में कई राज्यों के स्कूलों से बच्चों ने हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया था। शनिवार को कैंप के दौरान


हॉस्पिटल से एचआर हेड भव्या, सोसाइटी की सदस्य वीणा डडवाल व अन्य लोग उपस्थित थे।