अररिया/ साईं बाबा एवम नन्दी बाबा की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराते हुए निकाली गई विशाल शोभायात्रा
अररिया नगर परिषद मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र एवम मंदिर संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ विशाल भारत की अगुआई में निकाली गई यात्रा
अररिया : मंगलवार को श्री श्री 108 सार्वजनिक दिव्य ज्योति साईं मंदिर से साईं बाबा एवम नन्दी बाबा की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली गई । अररिया नगर परिषद मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र एवम मंदिर संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ विशाल भारत की अगुवाई में निकली यह शोभायात्रा काली बाजार, वार्ड नं 23 से अररिया शहर के विभिन्न मार्ग चाँदनी चौक, नवरत्न चौक, तेरापंथ भवन, मारवाड़ी पट्टी, ए0 डी0 बी0 चौक, आश्रम चौक होते हुए मंदिर परिसर पर समाप्त हुई । भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों महिला एवं पुरुष उत्साह के साथ साईं बाबा के भजन गाते हुए दिखे । शोभायात्रा के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने बाबा के प्रसाद खिचड़ी का भोग ग्रहण किया ।
मुख्य पार्षद विजय मिश्र ने कहा कि साई बाबा के अनुयायी बहुत है । साईं बाबा का संदेश भी है कि सबका मालिक एक है । मौके पर मंदिर संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ विशाल ने बताया कि साईं बाबा की प्रतिमा राजस्थान के जयपुर से साढ़े चार फीट वियतनाम मार्वल से बना है और आगामी 25 फरवरी 2023 को प्रतिमा का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा शिरडी ट्रस्ट के विधी विधान के साथ ट्रस्ट के पुरोहित के द्वारा किया जायेगा ।
शोभायात्रा में वार्ड 23 के पार्षद राजू राम, आनंद रंजन उर्फ सुक्कू, रंजीत कुमार, शांति लाल जैन, हेमराज भारती उर्फ टिंकू गुप्ता, मनोज कुमार साह, करन सहाय, पूर्व वार्ड पार्षद सुमित कुमार सुमन, सरोज शर्मा, विकाश जयसवाल, दीपक कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डा, रंजीत सिंह, दीपक कुमार सिन्हा उर्फ सोनी, जयंत मल्होत्रा उर्फ मिंटू सिंह, पप्पू पासवान, जय दा, अंशु, बादल, हिमांशु, रजनी सहाय, अनुजा सहाय, प्रज्ञा प्रीति, स्वप्निल सहाय, नूतन सिन्हा, रंजन देवी, मोनिका रंजन, बबली रंजन, भावना कुमारी सुमन, प्रीति मल्होत्रा, खनक श्रीवास्तव, आयुष्मान आदर्श, अभिजीत गुप्ता, मनोज कुमार मिश्र इत्यादि सैकड़ों महिलाएं एवम पुरूष के साथ बच्चें बच्चियाँ सम्मलित हुए ।