News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ रायपुर खुर्द में धूमधाम से मनाया गया माँ सरस्वती पूजनोत्सव

पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे व अनेक गण्यमान्य लोगों ने भी की शिरकत

चंडीगढ़ : हिंदुओं में सरस्वती पूजा का एक विशेष ही महत्व होता है । माँ सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है । इसी कारण से इस पूजा को अधिकांश विद्यार्थियों के द्वारा विशेष रूप से मनाया जाता है । विद्या के महत्व को समझने वाले हर तबके व उम्र के लोग भी माँ सरस्वती की विधिवत पूजा करते हैं ।

रायपुर खुर्द में दिलीप यादव की अध्यक्षता में वीरवार को प्रतिमा स्थापित कर माँ सरस्वती का पूजन किया गया । इस पूजा में स्थानीय लोगों के साथ साथ बाहर लोगों ने भी भाग लिया । सबने मिलकर श्रद्धा भक्ति से माँ का पूजन किया और आशीर्वाद लिया ।

पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । फिर शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सह झाँकी कार्यक्रम ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने शिरकत की । उन्होंने भी माँ का आशीर्वाद लिया । बाद उन्होंने कहा कि माँ सरस्वती की पूजा सबको करनी चाहिए । रायपुरवासियों ने जो प्रतिमा स्थापित कर पूजा किया है, यह सराहनीय है । आगे उन्होंने कहा कि माता की आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, जिससे हम सबको सद्बुद्धि मिले ।

दिलीप यादव ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि माता के कार्यक्रम में सबको बिना आमंत्रित किए भी आना चाहिए । आगे उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाना किसी एक से संभव नहीं है । उस कार्यक्रम में भी उनकी पूरी टीम ने कार्य किया है । इस टीम में ललित रावत, बृज किशोर, संजय झा, सरदार मंगत राम, दलबीर सिंह, सोमाजी आदि कई लोग शामिल थे । कुछ बच्चों ने भी काफी मेहनत की जिनमे राजीव गिरी, रंजय कुमार, विक्की कुमार, संजय कुमार, विवेकानंद कुमार, प्रेम कुमार आदि प्रमुख हैं ।