चंडीगढ़/ लश्कर-ए-खालसा की धमकी के बाद महंत मनोज शर्मा ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ साथ प्रधानमंत्री से सुरक्षा की लगाई गुहार
महंत को लश्कर-ए-खालसा ने व्हाट्सएप्प के माध्यम से दी जान से मारने की धमकी
महंत को पूर्व में भी कई बार आ चुकी हैं धमकियां
लश्कर-ए-खालसा ने महंत मनोज शर्मा के साथ-साथ भारतीय सेना, हिंदू संगठनों, आरएसएस को निशाना बनाने की दी धमकी
चंडीगढ़ : समाज सेवी एवं हिंदू धर्म के प्रचारक महंत मनोज को लश्कर-ए-खालसा ने जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस को ईमेल के माध्यम से की है।
महंत मनोज शर्मा ने जारी एक बयान में बताया कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है पर उन्हें सरकार की तरफ से कभी कोई सुरक्षा का भरोसा या अन्य कोई प्रबंध नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-खालसा ने एक मैसेज के माध्यम से हिंदू संगठनों , उन्हे एवं उनके परिवार और भारतीय सेना को निशाना बनाने का मैसेज भेजा है।
महंत मनोज शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजकर 9 मिनट पर उनके व्हाट्सएप्प नंबर पर +306937620972 से धमकी आती है और पूरे परिवार को कुत्ते की मौत मारने, जुबान काटने एवं घर को आग लगा देने की धमकी दी जाती है। मैसेज में पंजाब को छोड़कर चले जाने को भी कहा गया है वहीं उनके द्वारा हिंदू, शिवसेना, बीजेपी, आरएसएस और इंडियन आर्मी को टारगेट करने की धमकी दी गई है।
लश्कर-ए-खालसा के ब्रिगेडियर प्रकाश कुमार सेक्टर कमांडर खालिस्तान मिलिट्री द्वारा यह धमकी भरा मैसेज दिया जाता है। महंत मनोज शर्मा कहते है उसके बाद पुनः उसी दिन 11 बजे कर 15 मिनट में उनके व्हाट्सएप्प पर +306937620972 से वीडियो कॉल आती है और उन्हें धमकी दी जाती है कि तू पंजाब छोड़ जा नहीं तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा ।
इस मामले की जानकारी उन्होंने ईमेल के माध्यम से चंडीगढ़ पुलिस को भी दी है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मदद की गुहार लगाई है ।
ज्ञात हो कि महंत मनोज शर्मा को इससे पहले भी 2021 और 2022 में कई बार असमाजिक एवं विदेशी ताकतों से धमकी मिल चुकी है। पर चंडीगढ़ पुलिस में शिकायतों के बाद भी अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है ।