चंडीगढ़/ कायस्थ सभा ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए किया वर्ष का प्रथम पुनीत कार्य
पीजीआई के रोटरी सराय में जरूरतमंदों के बीच वितरित किया कंबल व अन्य गर्म कपड़े
सराय में चलने वाले लंगर के लिए भी उपलब्ध करवाया दो टाइम का खाद्य पदार्थ
चंडीगढ़ : कोई भी व्यक्ति या संस्था नए वर्ष की शुरुआत अच्छे कार्यों से करता है । ट्राईसिटी की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था, कायस्थ सभा ने भी अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए चैरिटी कार्यों से नए वर्ष की शुरुआत की । सभा ने रविवार को पीजीआई के रोटरी सराय जाकर जरूरतमंदों के बीच कम्बल, गर्म कपड़े आदि का वितरण किया । साथ ही सभा द्वारा सराय में चलाए जा रहे लंगर के लिए भी दो टाइम का खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाया गया ।
कायस्थ सभा के अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव की अगुवाई में किए गए इस कार्य में रोटरी सराय के कर्मचारियों ने भी पूरा सहयोग दिया । बाद में श्री श्रीवास्तव ने कहा उनकी संस्था जरूरतमंदों की मदद करने का भरसक प्रयास करती है । इस कार्य के लिए सभा की कार्यकारिणी ही नहीं बल्कि सभी सदस्य उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं । ज्ञात हो कि सभा के द्वारा पूर्व में भी कई बार रोटरी सराय में इस तरह का कार्य किया जा चुका है ।
रविवार को किए गए इस पुनीत कार्य में कायस्थ सभा के अध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव के अलावे सभा की ओर से आलोक श्रीवास्तव, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, टीपी श्रीवास्तव, विजेश सिन्हा, सुधीर श्रीवास्तव, शक्ति श्रीवास्तव, कृष्णदेव विद्यार्थी, प्रशांत श्रीवास्तव, अंजली श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।