News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के पुनः चैयरमेन बने सुरिंदर वर्मा

पिछले 28 वर्षों से सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप का नेतृत्व कर रहे हैं वर्मा
चंडीगढ़ : सुरिंदर वर्मा को कल एक फिर से सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप (सेग) चंडीगढ़ का चेयरमैन चुना गया। उन्हें चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में चुना गया।
सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप द्वारा पिछले वर्ष की गई गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी गई और पिछले वर्ष की बैलेंस शीट प्रस्तुत की गई और सदस्यों द्वारा अनुमोदित की गई।
ज्ञात हो कि सुरिंदर वर्मा 1994 से, मतलब पिछले 28 वर्षों से सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप का नेतृत्व कर रहे हैं। अन्य निर्वाचित सदस्यों में वाईस चेयरमैन पद के लिए ऋचा बिंद्रा; जनरल सेक्रेटरी पद के लिए महिंदर कटारिया; जॉइंट सेक्रेटरी के लिए शेख निझावन; फाइनेंस सेक्रेटरी पद हेतु ओम प्रकाश, प्रेस सेक्रेटरी के लिए प्रवेश चौहान चुना गया। इनके अलावा एग्जीक्यूटिव मेंबर्स में एसके धवन, स्नेहा वर्मा, रमन कालरा, डीके भंडारी, प्रकाश अहलूवालिया और पुष्प लता सिंगला को शामिल गया।