चंडीगढ़/ बाबा कर्मजीत सिंह का बयान हरियाणा के गुरुद्वारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा : वीरेश शांडिल्य
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बाबा कर्मजीत सिंह से खालिस्तान के खिलाफ मुहिम चलाने की मांग की
चंडीगढ़ : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने पदभार संभालते ही कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गुरु घरों की सेवा करना व समाज के लोगों का उत्थान करना होगा। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत ने बाबा कर्मजीत सिंह के इस बयान को हरियाणा के लिए मील का पत्थर बताया और ऐसा नेक व्यक्ति इस पद का हकदार था। वीरेश शांडिल्य ने आज कहा कि देश में कहीं की भी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हो, उसका पहला उद्देश्य गुरु घरों की सेवा, गुरु घरों का उत्थान, गुरु घरों की बुलंदियां होनी चाहिए। जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष बाबा कर्मजीत सिंह की सोच है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन जल्द ही बाबा कर्मजीत सिंह को सम्मानित करेगा और उन्होंने बाबा कर्मजीत सिंह से मांग की है कि वह खालिस्तान का विरोध करें, क्योंकि खालिस्तान गुरुओं की सोच के विपरीत मांग है और खालिस्तान की मांग करने वाले हिन्दू सिख विरोधी हैं। जबकि हिन्दू सिख नौ मास का रिश्ता है।
वीरेश शांडिल्य ने साथ ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह से मांग की है कि हरियाणा में अगर किसी भी गुरुद्वारे में विवादित चेहरे जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो लगी है, उन फोटो को बाबा कर्मजीत सिंह उतारने के आदेश जारी करें। उन्होंने कहा कि 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था, सब सिखन को हुकूम है, गुरु मानो ग्रंथ। गुरु ग्रंथ जी मानयो, प्रगट गुरूा देय। उन्होंने कहा कि अगर गुरुद्वारों में फोटो लगनी भी है तो उनकी लगाई जाएं, जिन गुरुओं ने शहदतें दी है और साहिबजादों की फोटो लगाई जाएं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने बाबा कर्मजीत सिंह के हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बनने से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को भी पत्र लिखा था कि वह नई हरियाणा की सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अनुरोध करें कि हरियाणा के गुरुद्वारों से जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो हटाई जाएं। बाबा कर्मजीत सिंह ने यह बयान देकर कि उनका मुख्य उद्देश्य गुरु घरों की सेवा करना है पूरे हरियाणा में संदेश दिया है ।