News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ आयुष्मान भारत के तहत जिले के प्राइवेट अस्पतालों का किया गया उन्मुखीकरण

आयुष्मान भारत का लाभ देंगे प्राइवेट अस्पताल

इसके अंतर्गत कई तरह के पैकेज हैं उपलब्ध

प्राइवेट अस्पतालों में होगा निःशुल्क इलाज

सहरसा : आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जिले में जुड़े निजी अस्पतालों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप की अध्यक्षता में रेड क्रॉस भवन के सभागार में किया गया । जिसमें राज्य स्तर से निदेशक, ऑपरेशन डा. आलोक रंजन, निदेशक, हेल्थ केयर, डा. नीरज कुमार सिंह, आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल पदाधिकारी डा. रविन्द्र मोहन, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला लेखा प्रबंधक सनोज कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी दीपक कुमार, आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक हेनड्री टर्नर, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जिले में जुड़े सभी प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधि, चिकित्सक डा. अबुल कलाम, डा. मुरारी झा, डा. अवनीश कर्ण, डा. गणेश कुमार, डा. शिलेन्द्र कुमार, डा. ओम प्रकाश कुमार, डा. रंजेश कुमार सिंह, डा. ब्रजेश कुमार सिंह, डा. भुवन कुमार सिंह, डा. आई. डी. सिंह, डा. जयन्त आशीष एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जुड़े निजी अस्पतालों के एक दिवसीय उन्मुखीकरणकरण सह कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य से आये निदेशक ऑपरेशन डा. आलोक रंजन ने जिले के निजी अस्पतालों को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ पहुँचाने का आग्रह किया । उन्होंने मौके पर इस योजना के विभिन्न आयामों पर विस्तार पूर्वक बताया। वहीं नये प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जुड़ने के लिए विभिन्न मापदण्डों से भी अवगत कराया।

आयुष्मान भारत जन आयोग्य योजना के जिला नोडल पदाधिकारी डा. रविन्द्र मोहन ने एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला में भाग ले रहे जिले के प्राइवेट अस्पतालों से आये चिकित्सक एवं प्रतिनिधियों को आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए योजना अन्तर्गत उपलब्ध पैकजों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी । वहीं सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप द्वारा अपने संबोधन में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से जुड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक हेन्ड्री टर्नर ने बताया कि इस योजना में सरकार द्वारा निर्धारित पात्र लाभार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पाँच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा दी जाती है। कोई भी पात्र लाभुक किसी भी राज्य में इस योजना के सूचीबद्ध सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में अपना निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने जिले के प्राइवेट अस्पतालों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभी सूर्य हॉस्पीटल, प्रांजल श्री हॉस्पीटल, एस.आर.बी. हॉस्पीटल, श्री नारायण मेडिकल इन्स्टीच्यूट, लार्ड बुद्ध कोशी मेडिकल कॉलेज इस योजना से जुडे़ हुए प्राइवेट अस्पताल हैं। जिसमें इस योजना के पात्र लाभुक अपन निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं।