पंचकूला/ बीकेएम विश्वास स्कूल में विशेष जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
पंचकूला : बीकेएम विश्वास स्कूल सेक्टर 9 पंचकूला में कल सभी छात्र व छात्राओं और स्टाफ को फायर सेफ़्टी, आपदा प्रबंधन, सेक्सुअल हरासमेंट और प्राथमिक सहायता से संबंधित विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 छात्र व स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि चंडीगढ़ रेडक्रॉस से आए अधिकारी सुशील कुमार टाँक ने जानकारी देते हुए बताया कि आकस्मिक दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को तुरंत प्राथमिक सहायता देकर कैसे अस्पतालों तक पहुंचाकर उनकी ज़िंदगी को बचाया जाए। प्राथमिक सहायता के दौरान जख्मों का उपचार, सीपीआर, घायलों का उपचार एवं स्थानांतरण, बेहोशी, जहर, हृदय आघात व सर्प के काटने पर प्राथमिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जो आज के समय में हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। जिसके बिना घायल व बीमार व्यक्ति की ज़िंदगी बचाना मुश्किल हो जाता है। बेहोशी के दौरान पानी पिलाना घायल की मौत का कारण भी बन सकता है।
इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन के दौरान क्या सावधानीय रखनी चाहियें व अपनी और दूसरों की ज़िंदगी कैसे बचनी चाहिए, भूकंप के दौरान कैसे बाहर निकलना चाहिए आदि के बारे में विस्तार से व्यावहारिक तथा प्रायोगिक के द्वारा समझाया गया। इसकी साथ साथ आग लगने पर प्रकाश डाला गया। आग बुझाने व अपना बचाव करने बारे आग बुझाने वाले यंत्रों की सहायता से समझाया गया। पोकसो एक्ट 2012 के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि अपने आस पास की घटनाओं को नजर अंदाज न करके समाज की व अपनी सुरक्षा की जिम्मेवारी हम कैसे उठा सकते है तथा बच्चों के लैंगिक शोषण संबंधी किसी समस्या का समाधान पोकसो एक्ट कैसे किया जाता है।
इस बारे स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू बाला ने स्टाफ के साथ मिलकर विचार विमर्श किया। सभी बच्चों व स्टाफ ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान, नेत्रदान एवं अंगदान के बारे जानकारी भी दी गई। विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु इन क्रियाओं के अतिरिक्त मेडिटेशन तथा एक आदर्श विद्यार्थी के निर्माण में विशेष भूमिका निभाता है।