दरभंगा/ शोक सभा के माध्यम से पूर्व प्रधानाध्यापिका डॉ नूतन चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि
गोरा बौराम (दरभंगा) : प्रखंड के बंगरहट्टा गांव में श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त पूजा समिति बंंगरहट्टा तथा ब्राइटेन ट्यूटोरियल के संयुक्त तत्वाधान में मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार उदय चंद्र लाल दास के अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरहट्टा की पूर्व प्रधानाध्यापिका डॉ नूतन चौधरी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। श्री उदय चंद्र लाल दास ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ नूतन चौधरी को स्मरण करते हुए भाव विह्वल हुए और उनकी शैक्षणिक एवं सामाजिक अवदानों पर विस्तृत प्रकाश डाला। शिक्षण प्रशिक्षण उनको पारिवारिक विरासत में प्राप्त था जो राष्ट्रीय ख्याति के इतिहासकार प्रोफेसर राधा कृष्ण चौधरी के संरक्षण एवं सानिध्य में मिला। अपने सेवाकाल में वे जहां भी रही छात्रों पर अनुशासन के अमिट छाप छोड़ी। साहित्य एवं संस्थागत कार्यों में इनकी अभिरुचि एवं संंलग्नता काबिले तारीफ थी।
संस्था के अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा इन्होंने शिक्षा के साथ-साथ लेखन और संपादन के क्षेत्र में भी शानदार काम किया। इन्होंने हमारे संस्था के लिए हमेशा संरक्षिका के रुप मे रचनात्मक सहयोग देती रही खासकर 2015 और 2017 में प्रकाशित स्मारिका के संपादक मंडल का सम्मानित सदस्या रही और हमें गुरुतर सहयोग की। इनके साथ काम करने का अनुभव हमेशा हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहा। मोहम्मद अंसार ने कहा यह हमारे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
उपस्थित सभी शोकाकुल समुदाय ने दिवंगत आत्मा की शांति सदगति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । मौके पर राम दास पंडित, राकेश कुमार, मंजय मंडल, सचिन, मयंक, सुशील, दीपक, अशोक, सुप्रिति, मनीषा, गुंजा, रचना भारती सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।