News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ पीला पंजा नहीं चलने की खुशी में रायपुरवासियों ने की लिट्टी चोखा पार्टी

स्थानीय पार्षद के साथ साथ अनेक भाजपा नेता व श्री हिन्दू तख्त के पदाधिकारी भी हुए शामिल

भाजपा की स्थानीय टीम में ललित, दिलीप व सुनीता को दी गई जगह

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा रायपुर खुर्द में पीला पंजा नहीं जाने से रायपुरवासी काफी खुश हैं । कृषियोग्य भूमि पर बने मकानों को तोड़ने से बचाने में स्थानीय पार्षद हरजीत सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, भाजपा के शीर्ष प्रदेश नेतृत्व व अन्य पार्टी पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा है ।

पीला पंजा नहीं चलने की खुशी में रविवार शाम को रायपुरवासियों ने पूर्वांचल के प्रसिद्ध लिट्टी चोखा पार्टी सह धन्यवाद सभा का आयोजन किया । इस आयोजन के मुख्य कर्ताधर्ता के रूप में दिलीप यादव, ललित राउत आदि ने रायपुर खुर्द पार्ट 2 के श्वेता निवास में यह आयोजन किया । इस आयोजन में भाजपा नेता व पदाधिकारियों के साथ साथ दर्जनों लोगों ने शिरकत की ।

सर्वप्रथम दिलीप यादव ने रायपुरवासियों की तरफ से मकान नहीं तोड़े जाने के कारण स्थानीय पार्षद व अन्य भाजपा पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया एवं इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत व अभिवादन किया । तत्पश्चात आए हुए सभी गण्यमान्य अतिथियों को दुपट्टा डालकर सम्मानित किया गया ।

स्थानीय पार्षद हरजीत सिंह ने कहा कि वे स्थानीय लोगों के साथ हर सुख दुःख में खड़े हैं और रहेंगे । एक साथ हमेशा खड़े रहने के कारण ही आज उन्हें सम्मान दिया जाता है । आगे उन्होंने कहा कि समय समय पर इसी तरह का मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए जिससे सभी एक दूसरे के सुख दुःख को जान सके ।

कार्यक्रम में आए श्री हिन्दू तख्त के प्रदेश अध्यक्ष मनीष (बबलू) दुबे ने कहा कि वे एवं उनकी टीम स्थानीय लोगों के प्यार से अभिभूत हैं । जरूरत पड़ने पर वे अपनी टीम के साथ स्थानीय लोगों की मदद के लिए उपस्थित रहेंगे । अंत में उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा लिए गए किसी भी गलत निर्णय का उनकी टीम विरोध करती है और आगे भी करती रहेगी ।

बाद में स्थानीय पार्षद हरजीत सिंह, प्रदेश भाजपा युवा टीम के सानू दुबे व अन्य उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों ने मंत्रणा के बाद स्थानीय भाजपा टीम के विस्तार करने का निर्णय लिया । इसके अंतर्गत उन्होंने स्थानीय टीम में ललित राउत, दिलीप यादव और श्रीमति सुनीता को शामिल करने की घोषणा की । घोषणा के बाद स्थानीय पार्षद ने घोषित सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएँ दी ।

अंत मे सबने सामुहिक रूप रूप से पूर्वांचल के प्रसिद्ध लिट्टी चोखा का आंनद उठाया । कार्यक्रम में उपरोक्त गण्यमान्य लोगों के अलावा भी अनेक गण्यमान्य लोग शामिल हुए । इनमें मुख्य रूप से भाजपा के अवतार सिंह, अभिमन्यु शर्मा, रोहित सैनी, ओमप्रकाश यादव, राजू कुशवाहा, इंद्रपाल, राहुल पाल, मंगत राम, सुनील राय, जयकरन कुमार, पंडित मुरारी शर्मा, स्वामी लंकेश जी, प्रभंजन तिवारी, शैलेंद्र कुमार, सुनील सिंह, संजय तिवारी, शिव चंद्र राय, प्रभुनाथ, बिहारी लाल, राजू, भरत भूषण, राजकुमार, प्रतिमा आदि प्रमुख हैं ।