पंचकूला/ राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने मनाया “संविधान दिवस”
पंचकूला : राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), पंचकूला ने 26 नवंबर को कैंपस परिसर में संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर निफ्ट के निदेशक प्रो.डॉ. अमनदीप सिंह ग्रोवर ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सभी फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमें मौलिक अधिकार देता है और हमें इनका प्रयोग करना चाहिए। समारोह में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, फैकल्टी मेंबर्स और स्टाफ ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर “भारत के संविधान के मूल्य और बुनियादी सिद्धांत” विषय पर एक वार्ता आयोजित की गई। सुश्री खुशनुमा ग्रेवाल, जो संविधान दिवस पर वक्ताओं में से एक थीं, ने संविधान दिवस के महत्व पर जोर दिया और कहा कि कोई भी भारतीय नागरिक जो मौलिक अधिकारों से वंचित है, अब बिना किसी वित्तीय प्रभाव के ईमेल के माध्यम से न्यायपालिका से संपर्क कर सकता है। एडवोकेट मनिंदर सिंह पंढेर ने सत्र लिया और सोने के अधिकार और चुप रहने के अधिकार जैसी संविधान की कई रोचक बातें बताईं।
समारोह का समापन संयुक्त निदेशक श्री दीपक राणा ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
बाद में निफ्ट, पंचकुला के हरे-भरे बगीचे में संकाय और छात्रों के बीच एक क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया ।