News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ आज़ादी के वर्षों बाद भी बच्चे पेड़ के नीचे ग्रहण कर रहे हैं शिक्षा

✍️ दीपक कुमार, अररिया

प्रखंड अंतर्गत फुलवाड़ी के प्राथमिक विद्यालय, नाई टोला में स्कूली बच्चे वृक्ष के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर

अररिया : प्रखंड अन्तर्गत जमुआ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नाई टोला, फूलवाड़ी मे भवन नही रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने मे परेशानियों का सामना करना पड़ता है । स्कूल मे कुल 162 विद्यार्थी व दो शिक्षकों में प्रधानाध्यापक सागर नाथ झा और सहायक शिक्षक अमरेंद्र अमर हैं ।

प्रधानाध्यापक सागर नाथ झा ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूल की जमीन वर्ष 2013 से उपलब्ध है उसके बाद भी अबतक न तो विद्यालय भवन ही बना है और ना ही शौचालय व चाहरदीवारी । स्कूल मे शिक्षकों की भी कमी है ,जिससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है । हालांकि स्कूल मे रोजना 70 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति होती है जिसके तहत दो शिक्षक बहुत मुश्किलों के साथ पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चला रहे है ।

मिडडे मील मे मेन्यू के तहत रोजना बच्चों के लिए भोजन मे दाल ,भात ,सब्जी, अंडा व अन्य खाद्य पदार्थों की उचित व्यवस्था रहती है ।

विद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई व विकास के लिए शिक्षा विभाग से जुड़े पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।