सहरसा/ मिशन 60 दिवस के अंतर्गत सदर अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से किया गया लैस

राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा जिला अस्पताल को प्रशस्ति पत्र दिया गया
अस्पताल में इलाज से लेकर सफाई व्यवस्था और लाइटिंग तक को भी बेहतर किया गया
अस्पताल में एक्स-रे से लेकर डायलिसिस तक की सुविधा मरीजों को मिल रही
व्यवस्थित ढंग से सेवाओं का लाभ पहुंचाना उद्देश्य
लगातार बेहतर हो रही है स्वास्थ्य व्यवस्था : सिविल सर्जन
सहरसा : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को 7 सितम्बर,2022 से आरंभ मिशन-60 दिवस के तहत एक लक्ष्य दिया था। इसके तहत सदर अस्पताल सहरसा को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। अस्पताल में इलाज से लेकर सफाई व्यवस्था और लाइटिंग तक को भी बेहतर किया गया है। सहरसा सदर अस्पताल ,मिशन 60 डेज के कई पैमानों पर पहले से ही खरा था लेकिन लक्ष्य मिलने के बाद अब उसे और भी बेहतर किया गया है। अस्पताल में कई भवन बनाए गए हैं। अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से वेटिंग एरिया डेवलप किया गया तो मुख्य सड़क से अस्पताल तक के रास्ते को चकाचक किया गया है। रंग-पेंटिंग के जरिए उसे आकर्षक बनाया गया है। अस्पताल जाने के रास्ते में लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। मरीजों और उनके परिजनों के लिए गार्डेन भी बनाया गया है। सदर अस्पताल के गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू बनाई गई है। मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा गया है। मरीजों और परिजनों को किसी भी काम में ज्यादा परेशानी भी नहीं हो रही और समय भी ज्यादा नहीं लग रहा है । इलाज में तो कम समय लग ही रहा है, साथ में अन्य काम में भी लोगों को सुविधा हो रही। सदर अस्पताल में एक्स-रे से लेकर डायलिसिस तक की सुविधा मरीजों को मिल रही है । वार्ड में बेहतर व्यवस्था है। गर्भवती की इलाज के लिए भी यहां पर एएनसी जांच से लेकर अन्य स्वास्थ्य जांच तक की व्यवस्था है।
सिविल सर्जन डॉ.किशोर कुमार मधुप कहते हैं कि सदर अस्पताल में चीजें लगातार बेहतर हो रही हैं। पहले मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से करने की कोशिश करते हैं, लेकिन मिशन 60 डेज के तहत अब हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा । मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था तो की ही गई है। साथ में परिसर में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
डीपीएम विनय रंजन ने बताया कि मिशन 60 दिवस के तहत जिला अस्पताल सहरसा को उन्न्यन मे सराहनीय कार्य करने हेतु सिविल सर्जन, सहरसा एंव पूरी टीम स्वास्थ्य विभाग सहरसा को राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया है जो कि जिले के लिए खुशी की बात है। इसमें जिलाधिकारी आनंद शर्मा के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक के दौरान दिये गये दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन ने भी काफी अहम भूमिका निभायी है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों का अक्षरश अनुपालन किया गया है । जिससे इस बड़े लक्ष्य की प्राप्ति और आसान हुई।
डीपीएम ने बताया कि मिशन 60 दिवस , मरीज व उनके परिजनों की सुविधा, सेवाओं की गुणवत्ता, जरूरी सेवाओं तक लोगों की आसान पहुंच के साथ-साथ अस्पताल को सुव्यवस्थित व सुसज्जित करने से जुड़ा है। रेफरल सेवाओं की मजबूती, एम्बुलेंस सेवाओं का सुदृढीकरण, ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं का बेहतर संचालन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती अस्पताल परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलू इसमें शामिल हैं।