News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ युवा कांग्रेस ने की जरूरतमंदो के लिए रैन बसेरा बनाने की माँग

चंडीगढ़ : युवा कांग्रेस नेताओं ने खुले आसमान के नीचे सोने वाले हजारों लोगों के लिए चड़ीगढ़ प्रशासन से रैन बसेरा बनाने की माँग की है । प्रदेश महासचिव विनायक बंगिया और युवा नेता सुनील यादव का कहना है कि सर्दियों को ध्यान में रखते हुए हर साल अलग-अलग जगहों पर रैन बसेरा बनाए जाते हैं। इन रैन बसेरों में लोग निशुल्क रुक सकते हैं। सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट निजी कंपनियों के माध्यम से इसका निर्माण करता है पर इसके लिए टेंडर प्रकिया बहुत धीमी है । अफसरों को सुस्ती त्याग के ये काम नवंबर महीने से पहले की पूर्ण कर लेना चाहिए । धीमी प्रकिया के कारण अभी तक इसका निर्माण नही हो सका है ।

अन्य प्रदेशों से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मरीज के साथ आए तीमारदारों को खुले में रात गुजारना काफी मुश्किल हो रहा है। जिसे देखते हुए पीजीआई, जीएमएसएच-16, जीएमसीएच – 32  के रैन बसेरा जल्द बनने चाहिए । इसके अलावा ऑटो रिक्शा और मेहनतकश मजदूर वर्ग के लिए भी सेक्टर-19 शनि मंदिर के सामने, सेक्टर-26 ट्रांसपोर्ट एरिया और कई दूसरे सेक्टरों की मार्केट मे भी हम रैन बसेरा के जल्द निर्माण की माँग युवा कांग्रेस ने की है ।