पंचकूला/ बीकेएम विश्वास स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
पंचकूला : हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए उनको श्रद्धांजलि देने हेतु हर साल उनका जन्म दिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन बच्चों की भावनाओं का जश्न मनाने का दिन होता है । हर वर्ष की भांति इस साल भी सेक्टर 9 स्थित बी. के.एम. विश्वास स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के माननीय डायरेक्टर द्वारा मेडिटेशन से की गई । स्पोर्ट्स डे के दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
किंडरगार्टन सेक्शन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हर्डल रेस, पोटैटो रेस इत्यादि की रेस में हिस्सा लिया । कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने लेमन विद स्पून, सेक रेस ,थ्री लेग रेस ,रिले रेस, मटकी विद वाटर इत्यादि में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता विद्यार्थियों को मेडल से नवाजा गया ताकि उनको खेलों में प्रोत्साहन मिले। उसके बाद बाल मेला का आयोजन भी किया गया । जिसमें खेलकूद से लेकर विभिन्न गेम्स, कैमल राइडिंग ,जंपिंग बेड और खाने पीने के विभिन्न व्यंजनों का प्रबंध किया गया । विद्यालय में बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य पंडित जवाहरलाल नेहरू का बच्चों से विशेष लगाव के प्रति जानकारी देना व बाल दिवस का महत्व बताना होता है । अंत में बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को विराम दिया गया।