News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ लघु सचिवालय में लगे रक्तदान शिविर में 64 लोगों ने किया रक्तदान

पंचकूला : डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला व विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में रक्तदान शिविर लगाया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व सचिव सविता अग्रवाल इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन श्री महावीर कौशिक उपायुक्त पंचकूला व डीसीपी सुरेन्द्र पाल द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। उपायुक्त व डीसीपी द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई भी की गई। इसके साथ सिटी मैजिस्ट्रैट श्री गौरव चौहान ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाए। कैम्प में एसडीएम ऑफिस से श्री संजय खन्ना ने भी शिरकत की। रक्तदान करने में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर विशाल सैनी के इलावा पुलिस के जवानों, अन्य कर्मचारियों व आने जाने वालों ने भी रक्तदान किया।

ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में व मेहर सुपर स्पैशलिटी अस्पताल की टीम ने डॉक्टर सत्नाम की देखरेख में 64 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस पंचकूला से गंभीर सिंह व विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, मंजुला गुलाटी, प्रदूमन बरेजा, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, नर्सींग ऑफिसर वीना रानी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।