News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सेक्टर 42 के छठ घाट पर माँ जानकी सेवा समिति ने लगाया दूध व बिस्कुट का लंगर

माँ जानकी सेवा समिति का उद्देश्य ही सेवा करना है : ललित

भविष्य में छठ घाट पर हम अपनी सेवाओं का विस्तार करेंगे : नीतीश

 

चंडीगढ़ : सूर्योपासना व आस्था का महापर्व छठ के मौके पर माँ जानकी सेवा समिति के द्वारा सेक्टर 42 स्थित छठ घाट पर दूध व बिस्किट का लंगर लगाया गया । ज्ञात हो कि इनके द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार छठ घाट श्रद्धालुओं को सेवा दी जा रही है ।

समिति के सदस्य ललित कुमार ने बताया कि संस्था के नाम माँ जानकी सेवा समिति के अनुरूप वे और उनकी टीम सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है । वह सेवा चाहे लंगर के रूप में हो या किसी अन्य जरूरतमंद की मदद करनी हो वे अपनी टीम के साथ हमेशा तैयार रहते हैं ।

समिति के एक अन्य सदस्य नीतीश कुशवाहा ने बताया कि उनकी टीम अगले वर्ष से श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट पर दूध के बिस्कुट के लंगर के साथ साथ अन्य सेवा देने का प्रयास करेगी । छठ महापर्व ही नहीं बल्कि अन्य मौके पर माँ जानकी सेवा समिति जनसेवा का कार्य करती रहेगी ।

छठ घाट पर आयोजित लंगर सेवा में समिति के ललित कुमार, नीतीश कुशवाहा के साथ साथ, सकल देव, रामभरोस, तपेश्वर, विनोद, अखिलेश, शिवनारायण, गंगा प्रसाद आदि अनेक सदस्य अन्य सदस्य मौजूद रहे ।