सहरसा/ समय पर टीके अवश्य लगवायें : डॉ. कुमार विवेकानंद
जिले में लगाये जा चुके हैं 30 लाख से अधिक टीके
त्यौहारों के दौरान जरूरी है कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाना जरूरी
खुद के साथ परिवार तथा अपने समाज को भी सुरक्षित रखना जरूरी
सहरसा : कोरोना अभी जड़ से खत्म नहीं हुआ है। जिले में अभी कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं मिला है। वहीं त्यौहारों का भी समय जोरों पर है। ऐसे में राज्य के बाहर से भारी संख्या में लोगों का आना होगा। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं समय पर कोविड- 19 टीका लगवाना बहुत जरूरी है। कोविड- 19 टीकाकरण कोरोना से बचाव का एक सशक्त एवं सुरक्षित तरीका है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में कोरोना संक्रमण के कोई मामले नहीं हैं । कोरोना वायरस अपनी क्षमताओं में वृद्धि करने में सक्षम है। जो कभी भी अपनी क्षमताओं को बढ़ाते हुए कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को प्रभावित कर सकता है। आने वाले समय में दीपावली एवं छठ ऐसे महत्वपूर्ण त्यौहारों मनाये जाने वाले हैं, जिसमें राज्य के बाहर से बड़ी संख्या में लोगों का आना होगा। राज्य के बाहर कोरोना संक्रमण के नये मामलों के प्रतिवेदित होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले के लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को कोरोना का दूसरा एवं बूस्टर डोज लेने का समय हो चुका है वे अपना टीका अवश्य लगवायें।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में अब तक 30 लाख से अधिक कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। इसमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 13 लाख 84 हजार से अधिक एवं दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 13 लाख 2 हजार से अधिक है। वहीं 3 लाख 45 हजार से अधिक लोगों ने सुरक्षा का तीसरा टीका यानि प्रीकॉशन डोज लगायी है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया आने वाले दिनों में दो महत्वपूर्ण त्यौहारों मनाये जाने वाले हैं। इन त्यौहारों में लोगों का आना जाना व मिलना-जुलना होगा। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक कोविड- 19 अनुरूप व्यवहारों को अपनाना बहुत जरूरी है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद बताया कि अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनका समय पूरा हो गया और वे प्रीकॉशन डोज नहीं लिये हैं ऐसे लोगों से मेरी अपील है कि जल्द-से-जल्द प्रीकॉशन डोज लें और खुद के साथ परिवार और अपने समाज को भी सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण के साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है। . सोशल डिस्टैंसिंग के साथ-साथ खुद की सुरक्षा करना हमारे हाथ में है। बाजार में बिना मास्क के नहीं जाएँ । बिना मास्क के संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बना रहता है। . ऐसे मे लोगों को कोविड से बचाव के लिए साफ स्वच्छ मास्क का प्रयोग करना चाहिए।