News4All

Latest Online Breaking News

सहरसा/ अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सदर अस्पताल मे मेंटल क्लिनिक की हुई शुरुआत

24×7  उपलब्ध है नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श की सुविधा

टॉल फ्री नंबर- 104 पर डायल कर मानसिक स्वास्थ्य संबंधित ले सकते हैं परामर्श

सहरसा : अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले के सदर अस्पताल में सोमवार को मेंटल क्लिनिक की शुरुआत की गई है । जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ.किशोर कुमार मधुप ने किया । तनावग्रस्त जीवनशैली एवं बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और इससे बचने के उपायों पर विचार करने के उद्देश्य से हर साल 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में ”अंतर्राष्ट्रीय मानसि‍क स्वास्थ्य दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं चिकित्सकीय परामर्श दिया जाता है। सिविल सर्जन डॉ.किशोर कुमार मधुप ने कहा कि राज्य स्तर पर आज 10 अक्टूबर को पूरे राज्य में हर जिला अस्पताल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हमारे यहां मेंटल क्लिनिक जो है यह एनसीडी के अंतर्गत आता है। सौभाग्य से हमारे बीच डॉ अखिलेश प्रसाद हैं जो कि बेंगलुरु से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी एक साल का प्रशिक्षण लेकर आए हैं। कुछ आवासीय प्रशिक्षण और कुछ ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था । यह सौभाग्य है कि जिले से एक अच्छे डॉक्टर को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। उनके अनुसार क्लिनिक सप्ताह में दो दिन बुधवार एंव गुरुवार को चलेगी। जिसमें इस तरह के जो भी मरीज आएंगे मानसिक रूप से जिनको कोई दिक्कत होगी उनका इलाज किया जाएगा। यहां पर कई प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध हैं । कोरोना के समय में यह देखा गया कि डिप्रेशन थोड़ा सा बढ़ा है। उस समय के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया कि मानसिक रोगों पर एक विशेष जिले के सभी अस्पताल में विशेष सुविधा दी जाए। ऐसा देखा जाता है कि पूरी आबादी में 10 से 15% किसी न किसी रूप में थोड़े बहुत मानसिक रूप से बीमार रहते हैं। अगर उनका शुरुआती दौर में इलाज किया जाए तो वह पूर्ण रुप से ठीक हो जाते हैं। इसी सोच के साथ इस किलनिक को आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए गैर संचारी रोग कोषांग अंतर्गत बिहार के सहरसा जिला में ही सिर्फ आज मेंटल क्लिनिक आरंभ हुआ है।

सिविल सर्जन डॉ. किशोर कुमार मधुप ने बताया इस मौके पर मानसिक तनाव से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा आवश्यक परामर्श दिया जा रहा है। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर बैनर-पोस्टर, हैंडबील, पम्पलेट के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ. किशोर कुमार मधुप ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच आमजनों को मानसिक तनाव देखा गया था तथा मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श के लिए स्वास्थ्य विभाग के 24×7 मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। टॉल फ्री नंबर- 104 पर डायल कर मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परामर्श ले सकते हैं । इसके अलावा जिला अस्पताल और नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर परामर्श की सुविधा उपलब्ध है । इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. किशोर कुमार मधुप, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविंद्र मोहन ,हॉस्पिटल उपाधीक्षक डॉ एसपी विश्वास ,सदर अस्पताल के डॉ अखिलेश प्रसाद ,डॉ जयंत आशीष,अस्पताल प्रबंधक सिंपी कुमारी एवं स्वास्थ्य कर्मी सौरभ आनंद, दीक्षा कुमारी, अजय कुमार झा एवं विभा कुमारी उपस्थित थे।