News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ जन मिथिलांचल मोर्चा ने सभी भ्रष्ट पार्टीयों के खिलाफ लोगों को एकजुट होने का किया आह्वान

जो पार्टी या नेता अपने क्षेत्र का सही ढंग से विकास न करे उसे भ्रष्ट पार्टी या नेता समझना चाहिए : रामसुफल यादव

विजयादशमी से हमें सच्ची सीख लेते हुए अपने अंदर के रावण को मारकर श्रीराम को जिंदा रखना है : रीना कुमारी

पार्टी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगभग पूरी : रामसुफल यादव

रजिस्ट्रेशन के बाद युद्धस्तर पर पार्टी का विस्तार किया जाएगा : राष्ट्रीय संगठन मंत्री


चंडीगढ़ : जन मिथिलांचल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसुफल यादव ने समस्त देशवासियों को कल विजयादशमी की शुभकामनाएँ प्रेषित की । साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों से एक साथ मिलकर भ्रष्ट पार्टियों व नेताओं को उखाड़ फेंकने का आह्वान भी किया । भ्रष्ट पार्टियों व नेताओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर जो नेता या पार्टी अपने क्षेत्र का ढंग से विकास न करे उसे हमें भ्रष्ट समझना है । आगे उन्होंने कहा कि इस तरह पार्टी व नेताओं की संख्या बिहार के मिथिला क्षेत्र में बहुत ज्यादा है । अब धीरे धीरे वहाँ के लोग यह बात समझ चुके हैं इसलिए अलग मिथिला राज्य की माँग कर रहे हैं ।

पार्टी के बिहार प्रदेश की महिला अध्यक्षा रीना कुमारी ने विजयादशमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विजयादशमी से हमें सच्ची सीख लेते हुए अपने अंदर के रावण को मारकर श्रीराम को जिंदा रखना चाहिए । ऐसा करने से हमारा व्यक्तिगत विकास तो होगा ही, साथ ही अपने, परिवार, समाज, राष्ट्र आदि का भी विकास होगा । आगे उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अपने क्षेत्र व राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए ।

जन मिथिलांचल मोर्चा के चुनाव आयोग से रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसुफल यादव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन पूर्व की सारी प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी । अब पार्टी पदाधिकारियों की आम सहमति से एक समय निर्धारित कर चुनाव आयोग के समक्ष उपस्थित होना है । आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही चुनाव आयोग से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व चुनाव चिन्ह लेने के उनकी पार्टी प्रयास करेगी ।

रजिस्ट्रेशन पुर्ण होने के साथ ही पार्टी द्वारा युद्धस्तर पर संगठन को मजबूत करने के कार्य किया जाए । वैसे अभी भी दिनानुदिन पार्टी के सदस्यों की बढ़ ही रही है । उक्त बातें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामकुमार सिंह ने कही । आगे उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसुफल यादव द्वारा कई जगहों पर पदाधिकारियों को चयनित भी किया जा चुका है । इसमें गंगा प्रसाद महतो (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), अशोक कुमार गुप्ता (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), सुधीर कुमार झा (राष्ट्रीय सचिव), अंकित कुमार शर्मा (दरभंगा जिला अध्यक्ष), राजवेंदर कुमार यादव (मधुबनी जिला अध्यक्ष), विजेंदर कुमार यादव (मधुबनी जिला महासचिव), रंजना चटर्जी (मधुबनी जिला महिला अध्यक्ष), शिखा कुमारी (सहरसा जिला अध्यक्ष), राजा राम सिंह (चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष), मिथिलेश कुमार पासवान (चंडीगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष) आदि प्रमुख हैं ।