News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ हिम एकता वेलफेयर महासंघ और हिंद संग्राम परिषद ने दो दर्जन टीबी मरीजों को पूरे साल के लिए लिया गोद

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

पंचकूला : आदरणीय प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नि:क्षय मित्र कार्यक्रम में भाजपा ज़िला पंचकुला के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने एक बैठक का आयोजन किया । इस बैटक में पूरे ज़िले से आए 90 भाजपा के कार्यकर्ताओं को नि:क्ष्य मित्र बनाया गया और उन्होंने ज़िले को टीबी मुक्त बनाने का प्रण लेकर टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़ गए ।


कार्यक्रम में भाजपा के ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया की भाजपा के यह कार्यकर्ता सेवा भावना से ज़िले के 657 टीबी के मरीज़ों की मित्र के भाँति सेवा करेंगे और हर महीने उन हालचाल पूछेंगे । यह कार्य वो एक साल तक करते रहेंगे ।
इस कार्यक्रम के संयोजक और ज़िला पंचकुला चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया ने यह भी बताया की पूरे ज़िले में से 100 मरीज़ों को पूरे साल भर के लिए प्रोटीन सप्लेमेंट्स देने की योजना कार्यरत की जा रही है। और इस काम के लिए उन के साथ प्रसिद्ध गैरराजनीतिक समाजसेवी संस्था हिम एकता वेलफेयर महासंघ (रजि.) , कश्मीरी पंडित सभा पंचकुला,हिंद संग्राम परिषद (रजि.) के अलावा कई समाज सेवी भी जुड़ गए है । उन्होंने पंचकूला बीजेपी अध्यक्ष अजय शर्मा को पूरी सूची और कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत करवाया ।


इस बैठक में ज़िले के महामंत्री विरेंदर राणा, श्रीमती परमजीत कौर , मंडल अध्यक्ष संदीप यादव,सुखवीर राणा,गौतम राणा,चिकित्सा प्रकोष्ठ से हिमांशु , राजेश,अमित, पवन,संजय भट्ट,रोहित,अतुल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।