News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी ऑर्डिनेंस फैक्टरी सांस्कृतिक मंच कर रही उत्कृष्ट रामलीला का मंचन

सेक्टर 29ए की इस कमिटी द्वारा 50 से अघिक वर्षों से किया जा रहा है रामलीला का मंचन

ट्राइसिटी की एकमात्र विशेष मंच (रिवोल्विंग मंच) पर यहाँ किया जाता है रामलीला का मंचन

चंडीगढ़ : दशहरा का महत्व सम्पूर्ण भारतवर्ष ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है । लोग अपने अपने तरीके से इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं । चंडीगढ़ में अनेक जगहों पर दशहरा में रामलीला का मंचन किया जाता है । इन सब जगहों में सेक्टर 29ए के ऑर्डिनेंस फैक्टरी सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित रामलीला की अपनी खास विशेषता है । अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत यहाँ की रामलीला के चर्चे अन्यत्र भी सुने जा सकते हैं ।

इस मंच के द्वारा कई दशकों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है । ऑर्डिनेंस फैक्टरी सांस्कृतिक मंच के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं कलाकारों के सामंजस्य के कारण यहाँ के रामलीला का प्रदर्शन सर्वोत्कृष्ट रहता है । यहाँ रामलीला के मंचन के लिए एक विशेष प्रकार का मंच (रिवॉल्विंग मंच) स्थापित किया गया है । इस मंच पर चारों तरफ से चार प्रकार के दृश्यों को मंचन से पूर्व ही तैयार कर लिया जाता है । एक दृश्य के बाद अन्य दृश्य के प्रदर्शन के लिए सिर्फ मंच को घुमाने की जरूरत पड़ती है । ट्राइसिटी में इस प्रकार का यह एकमात्र मंच है ।

मंच के कार्यकारिणी सदस्य विशाल सक्सेना ने बताया कि अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी रामलीला को यहाँ उपस्थित जनता बड़े ही शालीनता से देख रही है । उन्हें इस वर्ष भी आनंद व रोमांच की अनुभूति हो रही है । आगे उन्होनें बताया कि यहाँ प्रतिदिन लगभग 1000 लोग रामलीला को देखने आते हैं । प्रशासन की तरफ से कुछ पुलिसकर्मियों को यहाँ शांति व्यवस्था के लिए भी लगाया गया है । वैसे यहाँ सब कुछ शांतिमय तरीके से चल रहा है ।