News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ खालसा कॉलेज ने श्रीसुखमनी साहिबजी का पाठ कर शैक्षणिक सत्र का किया शुभारंभ

✍️ सोहन रावत, चंडीगढ़

रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन : 65 विद्यार्थियों सहित अध्यापकों ने किया महादान

कॉलेज लगातार प्रगति की राह में विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने में सक्षम : प्रिंसिपल

मोहाली : फेस-3ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर)ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में एक ओर जहां 2022-2023 शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ श्रीसुखमनी साहिबजी का पाठ के साथ हुआ, वहीं दूसरी ओर कॉलेज में रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 65 विद्यार्थियों सहित कॉलेज के लैक्चरार्स ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी, एल्युमिनी मेंबर्स सवरन सिंह तथा कॉलेज के फैकल्टी स्टाफ मेंबर्स, विद्यार्थी व उनके अभिभावक भी उपस्थित थे, जिन्होंने माथा टेका। इस अवसर पर कीर्तन गायन किया गया।

पाठ के उपरांत कॉलेज के इतिहास को दोहराया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को वह सभी सुविधाएं व सहयोग देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया जो भविष्य में उनके कामयाबी के लिए जरूरी हैं, जिससे उनके कैरियर बढिय़ा बन सके। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढऩे ने लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे अच्छे अंको को प्राप्त कर सके इस कार्य के लिए कॉलेज का पूरा स्टाफ समर्पित है। उन्होंने कहा कि खालसा कॉलेज लगातार प्रगति की राह में विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने में सक्षम रहा है और वे भविष्य में कॉलेज की जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता करने को तैयार है।

दूसरी ओर कॉलेज में रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार व संपादक केवल सिंह राणा ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ रोटेरियन रविजीत सिंह, रोटेरियन दिलप्रीत सिंह बबोपाराय, मनप्रीत सिंह चावला व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर केवल सिंह राणा मई कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नही हो सकता। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए हमें व्यापक रूप से जागरूकता फैलानी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों ई महादान का हिस्सा बन सकें।