अररिया/ जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक संपन्न
अररिया : जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला शांति समिति एवं विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष मैं आहूत की गई । जिसमें जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में दुर्गा पूजा के दौरान शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी को सतर्क होकर पूरी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। बैठक में प्रखंड एवं थानावार अबतक पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बताया गया कि जिले में कुल 221 जगहों पर प्रतिमाओं की स्थापना की सूचना प्राप्त हो रही है। सभी पूजा पंडाल एवं विसर्जन जुलूस हेतु लाइसेंस अनिवार्य किया गया है। पर्व के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी पंडालों का भौतिक निरीक्षण करें। किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, विवादित पोस्टर, झांकी आदि का उपयोग नही किया जाए, जिससे किसी की भी भावना को ठेस पहुंचे। आयोजकों को पंडाल के प्रमुख स्थानों पर इमरजेंसी नंबर, पुलिस पदाधिकारियों और कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर को बड़े अक्षरों में चस्पा कराने का निर्देश दिया गया। पूजा पंडाल में फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करावें।
जिलाधिकारी ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। जिससे उपद्रवियों पर कड़ी निगाह रखी जा सके। निर्देश दिया गया कि सभी आयोजक मूर्ति विसर्जन का रूट, समय और तारीख लिखित रूप में संबंधित थाने में जमा करेंगे। निर्देशित किया गया कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित तिथि, समय एवं रुट पर हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। वही बैठक में अररिया एवं फारबिसगंज अनुमंडल के पूजा समिति के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी कई सुझाव दिए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया कि दुर्गा पूजा के दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतें। छोटी-छोटी घटनाओं को नजर अंदाज नहीं करें और ससमय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी संबंधित पदाधिकारी, पूजा समिति के सदस्य एवं सद्भावना मंच के सदस्य उपस्थित थे।