पटना/ दुर्गा पूजा को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग की विशेष बैठक
पटना : दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में सूबे के सभी आयुक्त, सभी आई जी, डी आई जी, डीएम, एसएसपी/ एसपी के साथ ऑनलाइन बैठक की गयी।
बैठक में डीजीपी, बिहार श्री एसके सिंघल, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार श्री चैतन्य प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा श्री सुनील कुमार उपस्थित थे।
बैठक में श्री सुनील कुमार ने दुर्गा पूजा के दौरान चंदा वसूली, पंडाल संस्थापन, पंडाल में आपत्तिजनक पोस्टर/ झांकी से उत्पन्न होने वाले विवादों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए इन तथ्यों पर सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने कहा कि सभी जुलूस मार्ग का सत्यापन कर लिया जाए। जुलूस में अश्लील कैसेट न बजे, आपत्तिजनक नारे न लगाए जाएं, ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज मानक मात्रा के अनुरूप हो, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जाए, पूजा पंडाल में अग्निशमन, सीसीटीवी एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
प्रत्येक जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य हो, जुलूस में घातक हथियार पर प्रतिबंध लगाई जाए। विसर्जन का समय निर्धारित हो, खतरनाक घाटों पर बेरिर्केटिंग की व्यवस्था करा ली जाए।
अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग ने बैठक में बारी-बारी से संवेदनशील जिलों के जिलाधिकारी से उनकी तैयारी का फीडबैक लिया गया। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सभी जिलों को पुलिस मुख्यालय का पूरा समर्थन रहेगा।