News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ विश्वास फाउंडेशन द्वारा लगाए गए 2 रक्तदान शिविरों में रिकॉर्ड 753 लोगों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के लांडरा व झंझेरी कैंपस में लगाया गया शिविर


मोहाली : चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के लांडरा व झंझेरी कैंपस में विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी जी के आशीर्वाद से कल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ व दोपहर 3 बजे तक चला । रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया । डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है, बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन सत्नाम सिंह संधु के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिविर को सफल बनाने में चंडीगढ़ विश्व विद्यालय से डॉक्टर अरवीन्द्र सिंह कंग, डॉक्टर जसबीर सिंह मिनहास, डॉक्टर गुरशमिंदर सिंह, कृष्ण कान्त शर्मा, गुरचेत सिंह संधु, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजस लांडरा से गगनदीप भुल्लर, सतीश कुमार, इनू संबयाल, कृष्ण कान्त व चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजस झनजेडी से डॉक्टर अनूप सिंह सूर्यवंशी, अश्वनी शर्मा, जगजीत सिंह, रोहन दड़वाल, मोनिका धालीवाल का सहयोग अति सराहनीय रहा।

शिविर में 885 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया, 132 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के वजह से रक्तदान करने के लिए डाक्टरों द्वारा मना कर दिया गया। कुल 753 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली से सचिव श्री कमलेश कौशल ने भी शिरकत की।

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, यशपाल अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, शिशुपाल पठानिया, संतोष पठानिया, अनिरुद्ध पठानिया, आशा तेजी, सुरभि गुप्ता, भारत भूषण सूद, परोमिला सूद, वरीन्द्र गांधी, पुष्पा रामपाल, पुनीता मनचन्दा, रमेश सुमन, अतुल प्रभाकर, कपिल ठाकुर, सुमन ठाकुर व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।