News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रादेशिक कार्यालय द्वारा हिंदी पखवाड़ा का किया गया आयोजन

सेक्टर 9 ए स्थित केंद्रीय सदन के सम्मेलन कक्ष में किया गया आयोजन

कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी किया गया आयोजन

चंडीगढ़ : बुधवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रादेशिक कार्यालय द्वारा हिंदी पखवाड़ा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक अरविंद कुमार उपस्थित रहे । सामारोह में केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ के निदेशक विवेक वैभव और अनेक कर्मचारी भी उपस्थित रहे । केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक बलजीत सिंह ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया ।

निदेशक महोदय ने उद्घाटन सत्र संबोधन करते हुए सबका अभिवादन किया और सबको हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि ने समीक्षक संबोधन में कहा की केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सभी कर्मचारी- गण हिंदी प्रतियोगिताओं में हमेशा बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हम दूसरी भाषाओं को देवनागरी में लिख के कार्यालय के रोजमर्रा कार्यों और अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल कर राजभाषा के प्रयोग को बढ़ा सकते हैं ।

हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर हिंदी भाषण प्रतियोगिता और हिंदी लिखित प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । हिंदी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्षेत्रीय प्रचार सहायक रूस , द्वितीय स्थान कमल रावत, तकनीकी सहायक और तृतीय स्थान एमटीएस सचिन ने हासिल किया । हिंदी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कार्यालय सहायक रीना शर्मा , द्वितीय स्थान कमल रावत, तकनीकी सहायक और सचिन एम.टी.एस. ने तृतीय स्थान पाया। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और अन्य पुरस्कार दिए गए ।

सहायक निदेशक बलजीत जी ने सभी विजेताओं को बधाई दी । साथ ही अन्य कर्मचारियों को प्रतियोगिताओं में आगे आने के लिए प्रेरित किया व सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने का आग्रह किया ।