चंडीगढ़/ सैक्टर 38 वैस्ट में वाकिंग ट्रैक्स के नवीनीकरण कार्य का हुआ शुभारंभ
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
पार्षद गुरबख्श रावत ने नवीनीकरण के कार्य का किया शुभारंभ
चंडीगढ़ : सैक्टर 38 वैस्ट रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि सैक्टर के दो प्रमुख पार्कों त्रिकोना पार्क और चांदनी पार्क के वॉकिंग ट्रैक्स की हालत काफी खराब थी, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई जगह से टाईलें टूटी हुई थीं और लेवल ठीक ना होने की वजह से बरसाती पानी भी ट्रैक्स पर खड़ा हो जाता था। इनके नवीनीकरण के लिए पार्षद गुरबख्श रावत ने अपने वार्ड डेवलपमेंट फंड में से 13 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की।
इस कार्य के शुभारंभ के समय पार्षद गुरबख्श रावत, संबंधित एसडीओ मृणाल डोगरा, हेड माली पवन, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित रमेश मेहता, एम एल गुप्ता, विजय मित्तल, सरोज बाला, के एस कौशल, रतन सिंह असवाल, मनमोहन लूथरा, एस एस बराड़, अनु, नेहा शर्मा एवं अन्य सैक्टरवासी उपस्थित रहे।