चंडीगढ़/ कश्यप राजपूत सभा की मासिक बैठक सम्पन्न
✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : रविवार को कश्यप राजपूत सभा की मासिक बैठक कश्यप राजपूत धर्मशाला सेक्टर 37-सी में चेयरमैन एन.आर मेहरा की देखरेख में हुई । बैठक में कश्यप भवन के साथ-साथ कश्यप समुदाय के कल्याण के लिए विभिन्न एजेंडों पर निर्णय लिए गए, चेयरमैन एन.आर मेहरा ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की आने वाले समय में कश्यप राजपूत धर्मशाला में चंडीगढ़ के सभी ओबीसी भवनों की बैठक अयोजत की जायेगी जिसमे ओबीसी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।
इस बैठक में श्याम लाल कश्यप, जनरल सेक्रेटरी, कुलवंत सिंह सीनियर वाइस चेयरमैन, तिरलोक कुमार वाइस चेयरमैन, विनोद कुमार बिट्टू, संयुक्त सचिव, . एलडी कश्यप, लेखा परीक्षक सह सचिव, कृष्ण कुमार, लेखा परीक्षक, राजिंदर कुमार, सहायक कैशियर, भूपिंदर सिंह, स्टोर कीपर और टीम के सदस्य उपस्थित थे।